Ticker

Breaking News
Loading...

Ad Code

Responsive Advertisement

[Top 5] Summer Business Idea In Hindi-Business बात

Top 5 Summer Business Idea in Hindi

[Top 5] Summer Business Idea In Hindi | Summer Running Business Name | Business बात.

Summer Business ideas in Hindi क्या आप गर्मी के सिजन मे बिज़नेस करना चाहते हो(Start A Summer Business) या garmi me konsa business kare या करना चाहिये ये सोच रहे हो तो यहा आपको टॉप 5 गर्मी में चलने वाला बिज़नेस आइडिया (Summer Business Idea) जाणणे को मिलेगे जो बोहोत कम पैसो मे शुरु करके ज्यादा मुनफा देने वाले बिज़नेस हे .

वैसे तो गर्मियों का सीजन सबसे ज्यादा बच्चो को पसंद होता है क्योकी गर्मियों में स्कूल को छुट्टियां होती है तो बच्चो का पिकनिक प्लान या मामा के गांव जाने का प्लान रेडी होता है, साथही गर्मियों में आईस्क्रिम खाने को मिलती है,ठंडा ज्यूस
पीने को मिलता है , बोहोत सारे फ्रूट्स खाने को मिलते है.

ज्यादा गर्मी के कारण शरीर को ज्यादा हानि पहुंचती है शरीर में पानी की मात्रा तेजी से घटती है इसलिए हमे अपने शरीर का ज्यादा खयाल रखाना पड़ता है , हमे रोजाना हेल्थी फल का सेवन करना पड़ता है, फलोका ज्यूस पीना पड़ता है ज्यादा धूप ना लगे इसलिए  cap टोपी पहननी पड़ती है, लगातार पानी का सेवन करना पड़ता है, घरमे ठंडी हवा रहने के लिए एसी ,कूलर या fan ka इस्तेमाल करना पड़ता है.

अगर हम सभी चीजों को बिजनेस के नजरिए से देखें तो हमे समर सीजन (summer season business) मैं बिजनेस करने की आइडिया मिल जाती है और वह एक profitable summer business ideas हो सकती है, 

तो आगे हम देखते है कोन कोन से summer season business name है जो low investment और ज्यादा मुनाफेवाले ( high profitable summer business) हैं.


    Summer season business Name |समर सीजन बिजनेस नेम

    • Ice cream stall आईसक्रीम स्टॉल  
    • Fruite juice stall फ्रूट जूस स्टॉल
    • Fruite truck business फ्रूट ट्रक
    • Summer camp business
    • Summer picnic planner
    • Drinking water production
    • Drinking juice production
    • Cooler,fan,AC Repair business
    • Summer cap/Hat making/selling
    • Papad/snacks making business
    • Garden/Lawn caretaker
    • Coconut Based business
    • Summer Activities course
    • Careear Guidelines Seminar


    और ऐसे कई बेस्ट समर सीजन बिजनेस आइडिया (Best summer season business ideas) है जो low investment में स्टार्ट करके हाई प्रॉफिट जेनरेट किया जा सकता है.


    टॉप ५ बेस्ट समर सीजन बिजनेस आइडिया फॉर स्टुडेंट (Best summer season business ideas for students) कोनसे है जो Esiast Business to start in Summer Season with Low investment hai वो देखते है.

    1. Fruite truck business - फ्रूट ट्रक बिजनेस

    ये गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा चलने वाला (most running summer season business ideas in India ) है, गर्मियों मे फलों का सेवन अधिक मात्रा में होता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और पानी की मात्रा होती है जिसकी शरीर को समर सीजन में ज्यादा जरूरत होती है इसलिए फलों की खरीददारी ज्यादा होती है

    Low investment business ideas



    फ्रूट ट्रक बिजनेस चलाने के लिए आपके पास एक गाड़ी होनी चाहिए या फिर अपने स्टॉल को एक अच्छा सा लुक दीजिए, समर सीजन में सबसे ज्यादा चलने वाले फ्रूट आपके पास अविलबल होने चाहिए ,आपके एरिया में जो फलों का मार्केट हो वहा से होलसेल रेट में फल खरीदकर लाइए ध्यान रखे आपकी फलों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि कस्टमर आपके पास बार बार आए.यह एक अच्छा profitable summer business ideas है. 

    स्पेशल टिप्स : फ्रूट ज्यूस मशीन बिजनेस आईडिया भी बोहोत प्रॉफिटेबल है.


    2. Summer camp business


    यह बिजनेस (Best Summer Business for college students ) के लिए हैं
    समर सीजन में कॉलेज और स्कूल को छुट्टियां होती है तो इन दिनों में समर कैम्प ऑर्गनाइज करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, समर कैम्प बिजनेस चलाने के लिए आपको अच्छी जगहों की जानकारी लेनी पड़ेगी साथमे आपको सभी चीजों को आने जाने से लेकर खाने पीने तक ऑर्गनाइज करना पड़ेगा इस summer business मे high profit मिल सकता है.

    3. Cooler,Fan,AC Repair Business/ selling business


    यह एक (high profitable summer business ideas) है जिसकी डिमांड शहरो में ज्यादा होती है.
    ज्यादा गर्मी के कारण समर सीजन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की ज्यादा जरूरत होती है जैसे कुलर, फैन, एसी इन वास्तुवोका ज्यादा इस्तेमाल होता है इसलिए आप इन वास्तुवोको रिपेयर करके या इनकी सेलिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो इनकी डिमांड समर सीजन में ज्यादा होती है और इनमे अच्छा प्रॉफिट मार्जिन भी होता है.

    4. Water related business ideas |वॉटर रिलेटेड बिज़नस नेम

    यह एक सक्सेसफुल समर सीजन बिजनेस आईडिया (succsesfull Summer Season Business Ideas) है. जो हर हाल में चलती है. कई प्रकार के वॉटर बेस स्मॉल बिज़नस(water base small business) है.

    1. Minral Water bottle production/मिनरलवॉटर बॉटल प्रोडक्शन
    2. Solar water heater/सोलर वॉटर हीटर
    3. Plumbing facility/प्लंबिंग सर्विस
    4. RO water machine repairing/ आरो वॉटर मशीन रिपेयरिंग
    5. Lemonade stand/ लेमोनेड स्टैंड
    6. Ice cube production/आइस क्यूब बनाना
    7. Water bottle distribution/वाटर बॉटल डिस्ट्रीब्यूशन

    और भी कई बिज़नेस ऑपर्च्युनिटी इन वॉटर इंडस्ट्री (business opportunity in water industry) में है.

    5. Catering Business/ केटरिंग का बिज़नस


    यह एक स्मॉल बिज़नेस आईडिया ( Small business ideas) के प्रकार में आता है, कम निवेशमे बिज़नस स्टार्ट ( start business in low investment) कर सकते है,
    केटरिंग बिज़नस के लिए आपको साथमे कुछ लोगो की टीम रखनी पड़ेगी साथमे केटरिंग का सामान भी खरीदना पड़ेगा.
    आप शादी, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी,कॉरपोरेट इवेंट ऐसे ऑर्डर लेके अपनी इनकम स्टार्ट कर सकते हो. समर सीजन में सबसे ज्यादा शादी के इवेंट होते है  आपको कमाई करने का मौका मिलता है.

    Village Business Ideas in Summer Season/ गर्मी में गांव में कोनसा बिज़नस करें.


    गांव में बिज़नस को ज्यादा स्कोप नही मिलता पर हम अगर गांव से रिलेटेड (village related business) करे तो हमे फायदा होगा तो जानते है विलेज बिजनेस नेम (village business name) कोन कोन से है.

    1. Farm workers suplayer/ खेत मजूर प्रोवाइडर
    2. Rental equipment/रेंटल इक्यूपमेंट
    3. Vegitable sellers/ वेजीटेबल सेलर
    4. R O water supplayer/आरो वॉटर सप्लायर
    5. Borewell drilling/ बोरवेल ड्रिलिंग


    Post a Comment

    1 Comments

    Ad Code

    Responsive Advertisement