Ticker

Breaking News
Loading...

Ad Code

Responsive Advertisement

नमकीन फैक्ट्री कैसे लगाएं | Namkeen Business Plan Hindi

नमकीन फैक्ट्री कैसे लगाएं | Namkeen Business Plan Hindi | Business बात.

नमकीन फैक्ट्री कैसे लगाएं (Namkeen Business Plan In Hindi) मे Namkeen Making Business कैसे शुरू करे, Namkeen Business Plan, profit(प्रॉफिट),फैक्ट्री कैसे लगाएं, इन्वेस्टमेंट, manufacturing cost, नमकीन होलसेल मार्केट के बारेमे जानेंगे.

Namkeen Business Plan In Hindi


Business Ideas :- वैसे तो नमकीन बिज़नस आईडिया पुरानी है लेकिन अच्छा प्रॉफिट और हमेशा रहनेवाली डिमांड के चलते हर Entrepreneur को इस बिज़नस के बारे में जरूर सोचना चाहिए namkeen snacks में अलग प्रकार की टेस्ट होती है जिसके चलते हर घर में इसकी डिमांड है खास करके बच्चो में ज्यादा पसंद किया जाता है बच्चो के टिफिन खाने की समस्या दूर होती है साथमे यंग लोगोमेभी इसकी पसंत है, होटल्स में भी इसका इस्तेमाल बोहोत होता है,आप चाहे तो इसे एक्सपोर्ट भी कर सकते हो.

अगर इन बातों को हम नमकीन बिज़नेस आईडिया (Namkeen business ideas In Hindi) के नजरियेसे देखे तो हम नमकीन मेकिंग बिज़नस प्लान ( namkeen Making Business Plan) बना कर एक succusfull entrepreneur बन सकते है.


    नमकीन क्या है । What is Namkeen 

    नमकीन एक हिंदी शब्द है नमक जैसे स्वाद का वर्णन करने के लिए नमकीन शब्द का उपयोग किया जाता है. एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसका स्वाद नमकीन की तरह होता है जो एक मिक्स स्नैक्स के रूप में पाया जाता है इंडिया में नमकीन खाने में बेहद पसंद किया जाता है इसलिए हमे नमकीन बिजनेस आईडिया (Namkeen Business Idea) के बारे में सोचना चाहिए.


    नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करे । How to Start Namkeen Making Business

    वैसे तो नमकीन बिजनेस प्लान एक स्मॉल बिज़नेस आईडिया (small business ideas) भी है और हाई इन्वेस्टमेंट में भी स्टार्ट कर सकते है आप अपने बजेट अनुसार नमकीन फैक्ट्री (Namkeen Plant) लगा कर पैसे कमा सकते है


    नमकीन बिजनेस का व्यापार शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक चीजे जानिए

    नमकीन प्लांट लगाने के लिए आपको जगह की जरूरत पड़ेगी जहा पर आपको namkeen making machin लगानी पड़ेगी नमकीन प्लांट ( namkeen plant ) की जगह पर पानी, बिजली और आने जाने के लिए अच्छी सड़क होनी चाहिए जो आपके business के लिए फायदेमंद रहेगी उसके बाद फुड बिजनेस शुरू(Start Food Business) करने के लिए आपको Food Licence लेना पड़ेगा जो आपको FSSAI Department से मिलेगा साथही आपको गुड सर्विस टैक्स GST registration भी करना पड़ेगा आपको अगर अपने ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट बनके मार्केट में बेचना चाहते हो तो आपको Trade Mark Registration भी करना होगा इसके बाद आप इस बिजनेस को सही रूप से चला सकेंगे.


    आपके उपयोगी हेतु अन्य लेख जरूर पढ़े 

    [Top 5] Summer Business Idea In Hindi 



    Namkeen Business Plan मे लगनेवली मशीन

    Namkeen Making Business Ideas के लिये आपको कई प्रकार की मशीन की जरुरत होंगी छोटे रुप से बिज़नेस शुरु करने हेतू लगने वाली  मशीन के नाम .

    1. नमकीण सेव मेकर मशीन- इस मशीन से आप नमकीण शेव बन सकते हो, शेव कई प्रकार की बनती है और मार्केट  मे इस्कि डिमांड भी ज्यादा होती है.मार्केट  डिमांड अनुसार प्रोडक्ट्स  बनाणे पर आपको ज्यादा फायदा होगा और आपका बिज़नेस भी अच्छा चलेगा.
    2. फ्रायर मशीन- इस मशीन का काम होता है तयार माल को फ्राय करके उसे खाणे योग्य बनाना.
    3. मिक्सर मशीन-इस मशीन  द्वारा फ्राय माल मे नमक, मसाले अन्य प्रकार के स्नैक्स मिक्स करने के लिये मिक्सर मशीन का उपयोग होता है.
    4. वेट मशीन- इस मशीन की जरुरत आपको अखिर मे अलग अलग क्वांटिटी मे पाऊच पैक करनेके लिये पडती है जिससे आप का माल हर क्वांटिटी मे तय्यार होगा.
    5. ब्राण्ड पैकिंग मशीन- इस मशीन से नमकीण का वजन करने के बाद माल को आपके ब्राण्ड नाम के पैकिंग बैग मे सील करके पैक किया ज्याता है इस तरह आपका प्रोडक्ट्स मार्केट मे बचने के लिये तय्यार होता है.
      

    नमकीन बिजनेस सामग्री । Raw Materials for Namkeen Business

    नमकीन बनाने के लिए आपको कई प्रकार का रॉ मैटेरियल खरीदना पड़ेगा जिसके बाद आप अलग अलग प्रकार के नमकीन प्रोडक्ट्स बनके मार्केट मे बेच कर ज्यादा प्रॉफिट कमा सकोगे.

    1. मैदा
    2. बेसन
    3. मसाले 
    4. नमक
    5. मुंगफली के दाने
    6. मसूरदाल
    7. मुंगदाल
    8. तेल
    9. पैकिंग पाउच

    नमकीन मशीन और रॉ मैटेरियल कहासे खरीदना चाहिए । Namkeen Holsale market

    नमकीन के कई प्रकार बनाने के लिए आपको एक अच्छी नमकीन मशीन जरूरत पड़ेगी, आप आपके आस पास कोई मशीन मैन्युफैक्चर होगा तो उससे खरीद सकते है या फिर इंडियामार्ट के वेबसाइट पे आपको कई मशीन मैन्युफैक्चर मिल जायेंगे जो विश्वसनीय होते है मेरी यही राय रहेगी की आप पहले small investment वाली मशीन खरीदे. बाकी रॉ मैटेरियल आप आपके यहां के नमकीन होलसेल मार्केट से खरीदे या किसी बड़े मैन्युफैक्चर से खरीदे जिससे आपको लगने वाला खर्चा कम होके आपका मुनाफा बढ़ जायेगा
    Namkeen packing के लगानेवाला पाउच भी आप इंडिया मार्ट से ऑर्डर कर सकते हो पैकिंग पाउच पे आपके ब्रांड नेम की अच्छी मार्केटिंग कीजिए जिससे आपको तेजी से सफलता हासिल हो.


    नमकीन बनाने का विधि । How to make Namkeen

    वैसे तो नमकीन बनाने का विधि बोहोत आसान है फिर भी Namkeen factory लगाने के लिए आपको सही विधि आनी चाहिए. नमकीन बनाने केलिए सभी रॉ मैटेरियल में पानी मिक्स करके गूंथना है गूंथने के बाद नमकीन मेकर मशीन में डाले अब फ्रायर मशीन को धीमी आंच पे चलाए और उसमे तेल डालकर गरम करे तेल गरम होने पर सेव मशीन चलाए शेव मशीन से शेव निकलकर फ्रायर मशीन में जायेगा और शेव बनके तैयार होगी बादमे मिक्सर मशीन में सभी बनेहुए पदार्थ डालकर मसाले डाले और मिक्स कर ले इस तरह आपका नमकीन तैयार हो जाएगा अब उसे अलग अलग क्वांटिटी में पैक करके मार्केट में बेचे.


    नमकीन प्लांट के लिए लागत । Namkeen Manufacturing Plant Cost

    अब आपको पता चल गया की Namkeen Making Business कैसे चलाया जा सकता है तो अब अपकेमन में सवाल होगा कि यह बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी मेरी राय यही रहेगी की आप शुरवात छोटे स्वरूप में करे जिससे आपकी शुरवात में नुकसान होने के चांस कम रहेगा, हम सभी प्रकार मशीन लेते है, जगह,पानी,ट्रांसपोर्ट,मार्केटिंग इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर हम कम से कम 1 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट लेकर चलेंगे जिसमे हम अच्छी तरह से बिजनेस चला सकेंगे


    नमकीन बिजनेस प्रॉफिटेबल है । Is Namkeen Business Profitable

    Namkeen Manufacturing Plant शुरू करने से पहले आपको यह बात जानना जरूरी है की profit margin in Namkeen Business में कितना हो सकता है तो में आपको बता दूं कि हर एक बिजनेस में कम से कम 20% का प्रॉफिट होता ही है लेकिन शुरुवात में आप प्रॉफिट मार्जिन कम रखोगे तो आपको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे इससे आपका बिजनेस की शुरुवात अच्छी होगी बाद में आप प्रॉफिट को बढ़ाके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो


    1 किलो नमकीन बनाने के लिए खर्चा । 1 k.g. Namkeen Manufacturing Cost

    शुरू से लेकर अंत तक 1 किलो नमकीन बनाने के लिए 55रू से लेकर 65रु तक खर्चा आ सकता है आगे होलसेलर को आप 10रु मार्जिन रखकर बेच सकते हो अगर आप खुद पैकिंग और सेलिंग मार्केट में करते हो तो आपको 20रु मार्जिन मिल सकता है जो काफी अच्छा है इंडिया में यही Best Price of Namkeen है.


    मुझे आशा है कि आप यह जानकारी पढ़ने के बाद नमकीन बिजनेस कैसे करना है( How to Start Namkeen Manufacturing Business) यह अच्छी तरह से जान गए होगे मेरा यही हेतु है की आप हर बिजनेस को अच्छी तरह समझकर उसकी शुरुवात करे ताकि आप हमेशा सफल और कामयाब रहो Business बात के इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए और पसंद करने के लिए आपका धन्यवाद.

    Post a Comment

    0 Comments

    Ad Code

    Responsive Advertisement