Village Business ideas in hindi 2022 |गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कोनसा है
Village Business Ideas in Hindi स्मॉल बिज़नेस आइडियाज इन विलेज, गांव में कौन सा बिजनेस करें Village Business idea Hindi , कम लागत का बिजनेस, 12 महीने चलने वाला बिजनेस गांव में कौन सा है.
Village Business Ideas in hindi 2022 कोरोना महामारी के दौरान बोहोत सारे लोगो की और युवओ की नौकरी चलि गयी शहर मे बढ रही बेरोजगार के कारन लोगोने गाव मे रहने का सोचा लेकीन गाव मे पैसे कमाने के लिये क्या करे यह एक समस्या थी क्योकी गाव मे हर किसी के पास खेती नही थी और नाहि खेती से कुछ ज्यादा इनकम आ रही थी ऐसे मे लोगो ने और युवओ ने गाव मे चलने वाले उद्योग व्यवसाय के बारे मे सोचना शुरु किया
अब गाव मे उद्योग करना भी आसान नाहि था क्योकी कम लोक संख्या के कारन गाव मे उद्योग चलता नही ऐसे मे कई युवओ ने अपना दीमाक लगाकर गाव मे सबसे ज्यादा चलने वाले बेहतरीन बिज़नेस ( best small business ideas for rural areas ) खोजके निकले जो low investment business और High profitable। थे.
आज हम उन्हीं स्मॉल विलेज बिजनेस आईडिया ( small village business ideas) के बारे में जानेंगे जो सबसे बेहतरीन विलेज बिजनेस है और गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आईडिया है आप उन्हें असानिसे कर सकेंगे
Village Business Ideas in Hindi 2022 | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
- बीज - खाद की दुकान
- बकरी पालन
- मुर्गी पालन
- सुवर पालन
- फार्म इक्यूपमेंट रेंटल सर्विस
- मछली पालन
- RO water plant
- सब्जियां बेचना
- दूध के पदार्थ बनाना
- दुध डेयरी केंद्र
- मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
- थ्रेसर मशीन सर्विस
- किराना शॉप
- मेडिकल शॉप
- हेयर सैलून शॉप
गांव में बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Village Business Ideas in Hindi 2022
गांव में बिजनेस करना इतना भी आसान नहीं है गांव में कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
1. गांव की लोकसंक्या गांव में कम से कम 100 से ज्यादा घरों की संख्या होनी चाहिए
2. गांव में ट्रांसपोर्ट के लिए अच्छे रास्ते होने चाहिए
3. गांव में बिजली की कटौती कम से कम हो
4. गांव में काम करने के लिए मजदूर मिलने चाहिए
5. गांव में पानी की मात्रा पर्याप्त हो
ये सारी बाते गांव में सफल व्यापार करने के लिए जरूरी है साथही गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ लाइसेंस या गांव के सरपंच की परमिशन भी लग सकती है
Village Business Ideas in hindi | गांव मे कोन
कौनसा बिज़नेस करें?
1. बीज खाद की दुकान ( 12 महिने चलने वाला बिज़नेस)
फसल उगाने के लिये लगने वाला बीज और फसल के लिये लगने वाली खाद दोनो ही बहुत जरुरी होते है हर किसान को इन चीजो को खेती करने की लिये खरीदना ही पड्ता है इसके बिना खेती हो ही नही सकती इसलिये बीज की दुकान खोलना गांव में बोहोत फायदेमद बिज़नेस है
बीज की दुकान के लिये कम से कम 1 लाख रूपये की लागत लग सकती है और बीज के स्टोरज के लिये बड़ी दुकान की जरुरत होगी
2. बकरी पालन - goat farming ( Best Village Business Ideas)
बकरी पालन खेती के बिजनेस के लिए एक अच्छा सपोर्टिव बिजनेस है खेती करने के सतही हम इसे भी कर सकते है इसे करने के अनेक फायदे होते है बकरी के मास की डिमांड भी बोहोत ज्यादा होती है साथ ही बकरी का दुध भी उपयोग में आता है इस तरह हमे goat farming se अच्छी कमाई कर सकते है
बकरी पालन के लिए थोड़ी जगह की जरूरत पड़ती है जिस जगह में खेती नहीं होती उसका इस्तेमाल हम कर सकते है फिर शुरुवात में 8 से 10 बकरी की जरूरत होगी जिससे हम बिजनेस की शुरुवात कर सकते है इन सब में कम से कम 40 से 50 हजार लागत लगेगी जिससे profitable village business शुरू होगा
3. मुर्गी पालन poltry farming ( small village business ideas in hindi)
Poltry farming बिजनेस गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि इससे मिलने वाला मुनाफा अधिक रूप में होता है चिकन और अंडो की बढ़ती डिमांड से इस बिजनेस में लोग सबसे ज्यादा रुचि रखते है गांव में ये बिजनेस 12 महीने चल सकता है
मुर्गी पालन के लिए खाली जगह की जरूरत पड़ती है साथमे टेंपरेचर को मेंटेन रखने के लिए शेड निर्माण करना पड़ता है मुर्गी पालन के इस बिजनेस के लिए कम से कम 40 से 50 हजार तक खर्चा आ सकता है अगर आप इसे शुरू करने की सोच रहे हो तो मैं आपको बता दू ये एक सफल विलेज बिजनेस आईडिया है
4. फार्म इक्यूपमेंट रेंटल सर्विस बेहतरीन village business ideas in hindi
खेती करने के लिए कई औजारों की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर हम खेती के औजार रेंटल बेस पे लोगो को दे तो अच्छा मुनाफा हम कमा सकते है जैसे के ट्रैक्टर, रोटावेटर, ट्राली, जेसीबी, इन मशीनों से हम कमाई कर सकते है
वैसे तो ये एक हाई इन्वेस्टमेंट बिजनेस है लेकिन इसकी डिमांड भी अच्छी है और ये हाई प्रॉफिटेबल विलेज बिजनेस है शुरुवात में आप 1 से 2 मशीन के साथ बिजनेस शुरू करे बादमें एक एक औजार बढ़ाए और अपना बिजनेस चलाए
5. RO water plant शुद्ध पानी केंद्र
गांव में पानी की समस्या हमेशासे चलती आ रही है जो भी पानी उपलब्ध है वो या तो बोरवेल या फिर ओपनवेल का है जिसमे क्षार की मात्रा ज्यादा होनेसे सेहत के लिए वो पानी अच्छा नहीं होता
ऐसे में हम गांव में RO water plant का बिजनेस शुरू करे तो ये हमे अच्छा मुनाफा दे सकता है शुद्ध पानी गांव में सप्लाई करने के लिए हमे RO Plant machin की जरूरत होगी सतही जगह की जरूरत पड़ेगी इस बिजनेस में कम से कम 1 लाख रुपए तक खर्चा आ सकता है
ऊपर दिए गए सभी village business ideas गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए बेहतरीन है आप किसी भी बिजनेस से शुरुवात करके अपने पैरो पे खड़े हो सकते हो
मुझे आशा है की बिजनेस बात के इस ब्लॉग में आपको आपकी समस्या का समाधान मिल गया होगा
आपके प्रतिसाद के लिए आपका धन्यवाद..
0 Comments