Ticker

Breaking News
Loading...

Ad Code

Responsive Advertisement

गूगल से पैसे कैसे कमाए 2022 जानिए हिंदी में

गूगल से पैसे कैसे कमाए ( 2022 ) जानिए हिंदी में

गूगल से पैसे कैसे कमाए (2022) (Google Se Paise Kaise Kamaye) (How to Earn Money From Google) गूगल क्या है,गूगल से पैसे कमाने के तरीके, गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?, AdSense से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए, यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए जानिए हिंदी में

क्योंकि Business बात के हर आर्टिकल की जानकारी आपको आसानी से समझे इसलिए हिंदी में ब्लॉग लिखे जाते है. तो जानते है गूगल से पैसे कमाए (Google se Paise Kaise Kamaye)

How to Earn Money From Google

बोलने से सब होगा Google Ads तो आपने देखी ही होगी हमारे मन में उठे सवालोको सुलझाने का काम करता है गूगल शुरवात में इंटरनेट के कमी के कारण गूगल को काफी स्ट्रगल करनी पड़ी पर जियो के आने के बाद गूगल ने फिर पीछे मुडके नही देखा वो अपने आपको समय के साथ बदलता गया और नई ऊंचाई को छूता गया.
आज के समय में हर कोई गूगल को जनता है अपने simple interface के कारण गूगल लोगो में काफी प्रचलित हुवा और आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है गूगल से पैसा कमाना एक आम बात बन गई है बोहोत सारे लोग गूगल का इस्तेमाल करके लाखो रुपए कमा रहे है अगर आप भी गूगल से पैसे कैसे कमाए Google Se Paise Kaise Kamaye यह सोच रहे हो तो आज इस लेख में आपको में गूगल से पैसे कमाने के 6 तरीके बताऊंगा जो काफी आसान तरीके है. जिसका इस्तेमाल के बाद आप गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए यह जानोगे.

गूगल से पैसे कैसे कमाए ( 2022 ) में ( How to Earn Money From Google) यह जानने से पहले में आपको बता दू की आपको दो चीजों की जरुरत पड़ने वाली है एक तो है स्मार्टफोन और दूसरा है इंटरनेट यह दो चीजे उपलब्ध होने के बाद आप गूगल से लाखो रुपए कमा सकते हो पैसे कमाने की पुरी process को समझने से पहले हम यह जानते है की गूगल क्या है, गूगल के बारे में पुरी जानकारी लेंगे.

    गूगल क्या है | What is Google

    Google एक विश्वसनीय कंपनी है जो इंटरनेट पे लोगो के सवालोकी जानकारी देने का काम करती है इंटरनेट पे लोगो को हर जानकारी हासिल हो इसलिए गूगल ने Google Search Engine बनाया है जिस पर जाकर आप हर विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो गूगल ने अपने सर्च इंजिन का इंटरफेस काफी सिंपल रखा है जिससे लोग काफी प्रभावित हुवे और गूगल को अच्छी सफलता हासिल हुई 
    गूगल पे आपको आपकी हर समस्या का समाधान मिल जायेगा अगर आप भी गूगल के इस काम में गूगल की मदत करते हो तो आप गूगल से पैसे कमा सकते हो.


    गूगल फुल फॉर्म | What is full form of GOOGLE

    गूगल ने कंपनी का नाम गूगल तो रखा है लेकिन क्या आप जानते हो की पुर्ण स्वरूप में गूगल का फुल फॉर्म क्या है ( what is full form of GOOGLEGlobal Organization of Oriented Group Language of Earth. इस बड़े नाम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए छोटे रूप Google रखा गया.

    गूगल किसने बनाया और कब ?

    आपको बता दूं कि गूगल की स्थापना कब हुई 
    4 september 1998 Menlo Park, California, United States में गूगल कंपनी की स्थापना की गई.
    यह कंपनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पी. एच. डी. में पढ़ने वाले दो छात्रों ने स्तापित की है जिनका नाम है लैरी पेज और सर्गई ब्रिन. इन दोनो को बचपन से ही इंटरनेट में रुचि के कारण इन्होंने तय कर लिया था की लोगो की मदत के हेतु एक वेबसाइट सर्च इंजन का निर्माण करेंगे जिससे लोगो को उनकी हर समस्या की जानकारी मिलेगी इन दोनो का वेबसाइट बनाने का मुख्य हेतु यही था के हम लोगो के उपयोगी हेतु और अचूक जानकारी प्रदान करे अच्छे हेतु के कारण इन्हें अच्छी सफलता मिली बाद में लोग इन्हें " गूगल गाइस" के नाम से संबोधने लगे


    गूगल का मुख्यालय कहां है

    वैसे तो गूगल पूरे विश्व भर में फैला हूवा है पर में आपको बता दू की गूगल का मुख्यालय ( Google Maine Office Address) कहा है
    सन 2006 से गूगल कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थापित है इस कंपनी ने अपना पहला सार्वजनिक कार्य 19 अगस्त 2004 में शुरुवात की थी


    गूगल के सीईओ कोन है.

    सुंदर पिचाई (पिचाई सुंदरराजन) गूगल के सीईओ है उनका जन्म सन 10 जून 1972 में मदुरे तमिलनाडु भारत के राज्य में हुवा वो मूल के भारतीय पर अमेरिका में स्थापित होने के कारण अमेरिकन हुवे 2 oct 2015 में उनको गूगल का सीईओ बनाया गया.

    गूगल से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Google In Hindi

    लाखो लोग घर बैठे बैठे गूगल से पैसे कमा रहे है. वो कैसे पैसे कमा रहे है,कितने तरीके है गूगल से पैसे कमाने के वो हम देखते है.

    1. ब्लॉगर.कॉम से पैसे कैसे कमाए – ब्लॉगर क्या है

    ब्लॉगर.कॉम एक फ्री में ब्लॉग या आर्टिकल प्रकाशित करने वाला प्लेटफार्म है जो गूगल द्वारा बनाया गया है जिसके द्वारा हम फ्री में ब्लॉग बनाकर दुनिया भर में अपनी लेखन कला का प्रदर्शन कर सकते है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई तरीके है
    1. गूगल एडसेंस लगाकर
    2. एफिलियेट लिंक लगाकर
    3. स्पॉन्सर पोस्ट लेकर
    4. गेस्ट पोस्ट लिखकर
    5. बैकलिंक बेचकर
    6. मीडिया. इन सारे तरीको से आप ब्लॉगिंग साइट से अच्छी कमाई कर सकते हो

    2. यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए – यू ट्यूब क्या है

    YouTube एक वीडियो प्लेटफार्म है जो गूगल का ही प्रोडक्ट है, किसी भी इनफॉर्मेशन या नॉलेज को वीडियो के जरिए विश्वभर में पहुंचाने का काम यूट्यूब करता है जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा माध्यम है क्योंकि वीडियो कंटेंट ज्यादा प्रभावी होता है यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके जानिए
    1. यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करकर
    2. स्पॉन्सर वीडियो लेकर
    3. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करकर
    4. एफिलियेट लिंक लगाकर
    5. कोर्स बेचकर इन सारे तरीको से आप यूट्यूब से लाखों में रुपए कमा सकते हो.

    3. AdSense से पैसे कैसे कमाए–AdSense क्या है

    AdSense गूगल का ही प्रोडक्ट है जिन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की ऐड गूगल सर्च इंजिन में चलानी होती है वो AdSense account द्वारा अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करते है और गूगल उन्हीं Ads को ब्लॉग और यूट्यूब के माध्यम से लोगो तक पोहोचाता है अब आपके पास ब्लॉग ,वेबसाइट या YouTube channel होना चाहिए और उसे मोनेटाइज करने के बाद AdSense के Ads आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होंगे और फिर यूजर्स द्वारा देखने के बाद आपको गूगल से पैसे दियेजाएंगे 

    4. गूगल प्ले स्टोर से कैसे पैसे कमाए–Google Play Store क्या है

    गूगल Play Store गूगल का सबसे फेमस एप्लीकेशन है विविध प्रकार के ऐप्स को बनाके उसे एक ही जगह पे स्टोर करने की जगह गूगल प्ले स्टोर है यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले ही इनबिल्ट होता है इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक Apps बनाना होगा और उसे गूगल प्ले स्टोर में ऐड करना होगा अब जो भी यूजर्स इसे डाउनलोड करके यूज करेगा तो आपको गूगल से पैसे मिलेंगे या फिर आप ऐप में paid service देकर अच्छा इनकम कमा सकते हो 

    5. गूगल AdWords से कैसे पैसे कमाए– गूगल AdWords क्या है. 

    गूगल AdWords गूगल का Ads रन करने वाला प्लेटफार्म है जो भी कंपनी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करना चाहती है वो गूगल AdWords में  अकाउंट बनाके अपने प्रोडक्ट की ऐड गूगल पर दिखा सकती है इसके लिए आपको ब्लॉग या वेबसाइट की भी जरूरत नहीं होगी इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके उसे दुनियाभर के लोगो में बेच सकते हो बस इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे 

    6. Google AdMob से कैसे पैसे कमाए– Google AdMob क्या है.


    Google AdMob ऐक विज्ञापन नेटवर्क है AdMob का मतलब Advertising On Mobile तो आप समझ ही गए होंगे कि मोबाइल एप पे विज्ञापन चलाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है यह गूगल का अपना ही प्रोडक्ट है AdMob के जरिए आप अपने ऐप्स में Ads चला सकते हो जितने ज्यादा लोगों द्वारा आपके ऐप्स का इस्तेमाल होगा उतनी ही Ads को देखा जायेगा और गूगल से आपको पैसे कमाने का तरीका मिलेगा. 

    ऊपर दिए गए गूगल से पैसे कमाने के 6 तरीके हिंदी में आप अच्छी तरह से जान गए होंगे इनमें से आप कोई भी गूगल से पैसे कमाने के आसान तरीके अपनाए और फ्री में गूगल से पैसे कमाए ( Free me Google se Paise Kamaye)

    मुझे आशा है कि Business बात के इस ब्लॉग की जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी और आपके मन का सवाल गूगल से पैसे कैसे कमाएं इसका भी समाधान हो चुका होंगा अगर आपके पास कोई सुझाव है तो कमेंट्स करके जरूर लिखिए हम उसपर जरूर काम करेंगे आपका धन्यवाद


    Post a Comment

    0 Comments

    Ad Code

    Responsive Advertisement