Business बात ब्लॉग क्या है।
बिजनेस बात एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है जहा विभिन्न प्रकार के बिजनेस विषयों पे जानकारी दी जाती है. विभिन्न विषयों की अचूक जानकारी प्राप्त कर उसे पाठकों तक पहुंचने का कार्य में करता हूं, पाठकों को सही जानकारी मिले इसलिए में कोशिश करता हुं की मेरे विषयों लेखन पूर्ण रूप से वास्तविक हो, भावनाओ पे आधारित या काल्पनिक न हो जिसलिए में कई बार अपने विषयों का आकलन करता हुं. मुझे लिखने में रुचि के कारण बिज़नस बात के ब्लॉग को नियमित रूपसे में लिख रहा हु और अपने अनुभव को लोगो के साथ बाट रहा हु.
बिजनेस बात ने बिजनेस जानकारी,जीवन परिचय, त्योहार, सामन्य ज्ञान,सरकारी योजनाएं, कविता, फाइनेंस,ऑनलाइन अर्निंग,ऑनलाइन बिजनेस के बारे में जानकारी लिखी जाती है
इन सभी विषयों पर सही जानकारी देने के लिए में कड़ी मेहनत लेता हु, और पाठको को उनकी रुचि एवम इचानुसार कंटेंट प्रोवाइड करता हु. पाठको को हिंदी भाषा में ज्यादा रुचि होने के कारण मेरे ब्लॉग में हिंदी भाषा का उपयोग ज्यादा मात्रा में होता है जो समझने के लिए आसान होता है.
अबतक मेने आपको मेरे ब्लॉग के बारे में बताया अब में ब्लॉग क्यू लिखने लगा ये जानते है.
में भी आप की तरह बिज़नस आईडिया, जीवन परिचय, सामन्य ज्ञान, सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए गुगल सर्च इंजन में जाता था लेकिन कई pe आधी अदूरी मिलती तो कई पे विषयों से संबंधित नहीं होती तो मेने सोचलिया की में अपनी ब्लॉग की वेबसाइट बनके के वहा पे पाठको के इच्छा अनुसार और उनके लाभ हेतु अचूक जानकारी एकही जगह पर लिखूंगा ताकि पाठकों को कही और जाने की जरुरत ना पढ़े और यह जानकारी अचूक और विश्वसनीय हो इस सोच के साथ मेने ब्लॉग लिखना शुरू किया
भावेश पवार कौन है।
में एक बी कॉम ग्रेजुएट परसन हूं और अभी एक प्राइवेट बैंक में जॉब कर रहा हुं लिखने की जिज्ञासा के कारण और कुछ नया करने के कारण मेने ब्लॉग लिखना शुरू किया विभिन्न विषयों की जानकारी रखना मेरा शौक हे जो मेरे अनुभव को बढ़ाता हैं
मेरे अनुभव से में बिजनेस बात के ब्लॉग को नई ऊंचाई पे ले जाना चाहता हूं इसलिए आपकी साथ की जरुरत है.
बिजनेस बात ब्लॉग का हेतु
पाठको को सही जानकारी देना उनकी रुचि को ध्यान रखक
उनकी समस्या का समाधान करना चाहता हुं उनके लिए एक विश्वसनीय वेबसाईट्स बनाना चाहता हुं इसलिए आपकी साथ की जरुरत है अगर आपको को कोई सजेशन देना हो तो कॉमेंट में जरूर लिखिए .
0 Comments